राज्य में दोबारा लॉकडाउन नहीं, अजित पवार ने दिया संकेत
तालाबंदी से राज्य की आर्थिक स्थिति हो रही प्रभावित
कोरोना का संकट खत्म नहीं, सावधानी बरतने की जरूर
मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना से इंकार किया है. गुरुवार को कार्तिकी एकादशी के अवसर पर भगवान विट्ठल-रुक्खमणि की सपत्नीक शासकीय पूजा करने के बाद अजित पवार ने कहा कि पिछले 9 महीने से लगातार जारी लॉकडाउन के कारण सामान्य और गरीब जनता की आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब हुई है. उसके सामने पेट पर हाथ रखकर सोने की नौबत आ गई है.
पवार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में कंपनियां और फैक्ट्रियां बंद हो गई है, जिसके कारण बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए है. जब भी केंद्र और राज्य सरकार ने लाकडाउन की घोषणा की, उसका राज्य और देश की जनता ने अनुपालन किया। भगवान पांडुरंगा ने जो कुछ दिया है उससे लोगो को संतुष्ट रहना चाहिए। मैं उप मुख्यमंत्री पद से संतुष्ट हूं. पवार ने जनता से आव्हान करते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी ख़त्म नहीं हुआ है, इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक लोगो को सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसे रोकने के लिए कुछ सख्ती करना आवश्यक है. अजित पवार ने स्पष्ट कहा कि राज्य में दोबारा संपूर्ण लाकडाउन नहीं लगाया जाएगा। बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कुछ दिन पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य में दोबारा लाकडाउन लगाने का संकेत दिया था. जिसमे उन्होंने कहा था कि दिवाली के बाद मुंबई और राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने के बाद लाकडाउन लगाने पर निर्णय लिया जाएगा।