कोविड केअर सेंटर में मरीजों की दिवाली
स्वास्थ्य कर्मियों ने की अस्पताल में सजावट
मरीजों को मिला घर का खाना और मिठाई
मुंबई-कोविड केअर सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. दीपावली त्योहार के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज हों या क्वारंटीन (पृथकवास) में स्वास्थ्य लाभ कर रहे लक्षण वाले मरीज हों सबके लिए दिवाली और भाऊबीज तक घर का खाना खाने के लिए अनुमति दी गयी है।
अभी तक कोरोना मरीजों के लिए सेंटर पर उपलब्ध भोजन ही दिया जाता था लेकिन त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने लचीला रुख दिखाया है. इसके अलावा अस्पतालों और कोविड सेंटर में मरीजों का उपचार करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने वार्डों में रोशनी और कंदील से सजावट की है.
गौरतलब हो कि वर्तमान में संपूर्ण मुंबई के विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों और अस्पतालों में 5,700 से अधिक कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से 1,200 से अधिक मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।हालांकि दीवाली पर आईसीयू के रोगियों के लिए बहुत कुछ नहीं किया जा सकता है फिर भी उन्हें वीडियो कॉल पर अपने परिवार से बात करने की अनुमति दी गयीहै। क्योंकि यहां रिश्तेदारों के प्रवेश पर रोक तो है ही साथ ही इसमें खतरा भी है.
वाशी के फोर्टिस हीरानंदानी अस्पताल में आहार विशेषज्ञ मरीजों की मांग के अनुसार मरीजों को चाकलेट, बेसन के लड्डू देने का फैसला किया। साथ ही बीकेसी के जंबो कोविड-19 केंद्र में इलाज कर रहे 560 रोगियों को चकली बॉक्स, शंकरपालिया और रवा के लड्डू प्रदान किए गए। यहां चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा लक्ष्मी पूजन का भी आयोजन किया गया। एस. एल. रहेजा अस्पताल में भी मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दिवाली मनाई। इस अस्पताल में 37 कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है।