मनपा क्षेत्र में पाक्षिक स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआतमहापौर व मनपा आयुक्त की घोषणा
ठाणे- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में ठाणे मनपा क्षेत्र में 2 अक्टूबर से पाक्षिक स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत महानगर पालिका मुख्यालय से की गई. और इस उद्देश्य को साध्य करने के लिए संपूर्ण शहर स्वच्छ करने का संकल्प ठाणे मनपा ने लिया है. उक्त जानकारी महापौर नरेश गणपत म्हस्के व मनपा आयुक्त डॉ.विपिन शर्मा ने दी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के निमित्त 2 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 के कालावधि में पाक्षिक स्वच्छता मनाया जाने वाला है. इस दौरान मनपा क्षेत्र के विभह परिसरों की सफाई कर उसे स्वच्छ किया जाएगा.मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा का कहना है कि शहर की स्वच्छता आरोग्य की दृष्टि से अंत्यंत महत्वपूर्ण विषय हैं. इसलिए उन्होंने पहले ही इस संदर्भ में सभी सहायक आयुक्तों को प्रभाग समिति स्तर पर वार्डों की सफाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रभाग स्वच्छ हो इस संदर्भ में सतर्कता बरतने केलिए सभी प्रभाग समिति, घनकचरा विभाग व आरोग्य विभाग यंत्रणा को रास्ते पर उतरकर शहर में व्यापक प्रमाण में स्वच्छता मुहिम को सफल बनाया जाएगा. इस पाक्षिक स्वच्छता मुहिम के दरम्यान शहर के सभी रास्तों पर जमा कचरा को निकालने, रास्ते और गटर की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई और स्प्रेईंग किया जाएगा.
ठाणे कर लें स्वच्छता मुहिम में हिस्सा-नरेश म्हस्के
कोरोना के संक्रमण काल में शहर की स्वच्छता महत्व पूर्ण विषय हैं. शहर को स्वच्छ रखने के लिए मनपा प्रशासन और सफाई कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन ठाणे करों को भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए और “अपना घर, अपना परिसर” को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने का आवाहन महापौर नरेश म्हस्के ने शहर वासियों से किया है.