ठाणे मनपा की साइकिल परियोजना हुई पंचर
इको फ्रेंडली का उद्देश्य नहीं हुआ सफल
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने किया था शुभारंभ
ठाणे-ठाणे मनपा प्रशासन द्वारा बड़े ही धूमधाम से शहर में शुरू की गई इको फ्रैंडली साईकल परियोजना की साइकिल अब पंचर हो गई है. साइकिल जहां गोदाम में पड़ा जंग खा रहा था तो वहीं यह परियोजना ठाणे करों की अपेक्षा पर भी खरा नहीं उतर पाया.
तीन साल पहले तत्कालीन आयुक्त संजीव जायसवाल के कार्यकाल में शुरू हुई उक्त योजना का शुभारंभ शिवसेना के युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में हुआ था. उद्धघाटन के बाद से ही जिस उद्देश्य से परियोजना को शुरू किया गया था वह कभी सार्थक होता नजर नहीं आया. भाजपा नगरसेवक नारायण पवार ने जगह को ठेकेदार के कब्ज़े से लेकर वहां लगे विज्ञापनों को निकालने की मांग की है. पवार का आरोप है कि योजना पूरी तरह से पंचर हो गयी है. मनपा की लापरवाही के चलते ठेकेदार विज्ञापन के जरिये कई लाखों की कमाई कर रहा है और स्टैंड से साइकिलें नदारद हो गयी हैं. एकाध स्थान पर जो दो तीन साइकिलें खड़ी हैं उनकी भी हालत ठीक नहीं है ,टूटी फूटी हैं. पवार ने उक्त परियोजना के लिए मनपा की तरफ से ठेकेदार के साथ किये करार नामे को लेकर आश्चर्य जताया है और कहा कि मनपा के अधिकारियों ने अपनी बुद्धि को गिरवी रखने वाला करार नामा ठेकेदार के साथ किया है. ठेकेदार करोड़ों की कमाई मुफ्त में कर रहा है और मनपा को तीन सालों से एक रुपया नहीं मिला है.
स्मार्ट ठाणे सिटी के नाम पर शुरू की गई थी परियोजना
मनपा की तरफ से डीजी ठाणे स्मार्ट ठाणे योजना के तहत नागरिकों की सुविधा के लिए इको फ्रैंडली साईकल परियोजना को शुरू किया गया था. परियोजना को शुरू करने के पीछे शहर के भीतर आने जाने के वक़्त गाड़ी का उपयोग न कर लोग साईकिल का उपयोग करेंगे जिससे शहर में यातायात की समस्या सुलझेगी और ध्वनी तथा वायु प्रदुषण दोनों कम होगा. लेकिन इको फ्रैंडली साईकल परियोजना लगभग विफल हो गई है. इस सेवा का लाभ लेने वाले 250 रुपये के शुल्क पर स्मार्ट कार्ड ले सकते हैं और महीने भर साईकिल का उपयोग कर सकते हैं.
इन जगहों पर मनपा ने मुफ्त में दिया था स्टैंड के लिए जगह
शहर के विवियाना माल के करीब ,शहीद तुकाराम ओंबले बैटमिंटन कोर्ट के निकट ,घोडबंदर रोड, पोखरण रोड क्रमांक एक और दो,कापूरबावडी ,नौपाडा इत्यादि मौके की जगह ठेकेदार को साईकिल स्टैंड के लिए मुफ्त में दी गयी थी. कुल 50 स्थान पर स्टैंड को बनाया जाना था लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हुआ. करारनामे के अनुसार ठेकेदार को शहर में 500 साईकिल उपलब्ध कराना था और उसके बदले उसे स्टैंड परिसर पर विज्ञापन से कमाई करनी थी. ठेकेदार इन स्थानों पर अपने विज्ञापन के होर्डिंग लगाकर कई लाखों में प्रति माह कमा रहा है. मनपा ने ठेकेदार को मुफ्त में शहर के अलग अलग स्थानों पर एक तरफ जहाँ साईकिल स्टैंड के लिए जगह दी है वहीँ साथ ही शहर के खेवरा सर्कल स्थित मनपा इमारत की दो मंजिलों को बतौर कार्यालय उसे मुफ्त में दिया है.