ठाणे-ठाणे करों के लिए अब अच्छी खबर है कि शहर के सभी होटल, रेस्टारेंट फूड कोर्ट और बार सुबह 7 से रात 11.30 तक शुरू रहेंगे. मनपा आयुक्त डॉक्टर विपिन शर्मा ने शुक्रवार को उक्त आदेश जारी किया. इस अदेश से जहां लोगों में खुशी है वहीं होटल, रेस्टारेंट फूड कोर्ट और बार मालिकों ने राहत की सांस ली है.
पता हो कि पिछले दिनों जब होटल, रेस्टारेंट फूड कोर्ट और बार को शुरू किया गया था तो उन्हें सुबह 9 से सायं 7 बजे तक ही चालू रखने की इजाजत दी गयी थी. इसके चलते होटल, रेस्टारेंट बार मालिकों में उत्साह नहीं था और उन्होंने समय सीमा बढाने की मांग की थी. बार मालिकों का कहना था कि उनके व्यवसाय को शुरू होने का वक़्त होते ही उसे बन्द करने का समय हो जाता है. ऐसे में उनके बार को शुरू एखने का कोई मतलब नही है. मांग को देखते हुए आयुक्त ने सुबह 7 से रात साढ़े 11 तक शुरू रखने का आदेश जारी किया हैं.