मुम्बई। बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई प्रकार की बातें सामने आ रही है। अब सुशांत की हत्या या आत्महत्या मामला में बॉलीवुड के लोगों का ड्रग एडिक्ट होने वाली बात सामने आई है। इसके तहत सुशांत की ज़िंदगी से जुड़े सभी व्यक्तियों को #drugs ड्रग डीलिंग और ड्रग एडिक्शन के लिए नारकोटिक्स विभाग ने जेल भेज दिया है। सुशांत की कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में 25 लोगों का नाम उजागर किया है जिसमें नई अभिनेत्री सारा अली खान का नाम सबसे ऊपर है। सारा नवाब खानदान की बेटी है। उसके दादा नवाब अली खान पटौदी मशहूर क्रिकेटर और दादी #sharmila शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। तो वहीं #sarali सारा अली खान के माता पिता अमृता सिंह और सैफ अली खान को कौन नहीं जानता? सारा ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत फ़िल्म ‘केदारनाथ’ से की है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत उनके हीरो थे।
इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान कुछ समय के लिए दोनों करीब आ गए थे। सारा अभिनीत दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिर उन्होंने ‘लव आजकल 2’ में भी काम किया। इस फ़िल्म के निर्माण में सारा का भी पैसा लगा था मगर यह फ़िल्म असफल रही। देखा जाए तो सारा का कैरियर इस समय बुलंदियों पर है। वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ रिलीज होने के कगार पर है और ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग भी लॉकडाउन के वजह से धीरे धीरे चल रही है जिसमें सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष भी काम कर रहे हैं। ड्रग प्रकरण में सारा का नाम आना उनके प्रसंशकों में नाराजगी का कारण बन सकता है। इसके उनकी आने वाली फिल्में प्रभावित हो सकती है। बॉलीवुड के नई प्रतिभाओं के रग रग में ड्रग समाहित रहेगा तो इनके चाहने वाले नई पीढ़ी के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है?
– संतोष साहू
Good article but is it authentic news or speculative?