पीएम मोदी के स्वागत में वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पीएम मोदी देव दीपावली के मौके पर पहला दीया मां गंगा को अर्पित करेंगे. बतौर प्रधानमंत्री ये उनका 23वां वाराणसी दौरा है, जबकि दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार वाराणसी पहुंच रहे हैं.
वाराणसी: कोरोना काल में यानी 9 महीने में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. यहां से पीएम मोदी खजुरी जाएंगे. यहां प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण करने के साथ ही पीएम मोदी की एक जनसभा होगी. बतौर प्रधानमंत्री ये उनका 23वां वाराणसी दौरा है, जबकि दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार वाराणसी पहुंच रहे हैं. आखिरी बार पीएम मोदी इसी साल 16 फरवरी को काशी आए थे. पहली बार ऐसा होगा कि प्रधानमंत्री मोदी गंगा मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यों को जायजा लेते हुए बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे.
दुल्हन की तरह तैयार होगी काशी
पीएम मोदी के स्वागत में वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. 15 लाख से अधिक दीयों से पूरे शहर को रौनक किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उनके साथ मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पिछले कुछ दिनों में जोरो-शोरों से चल रही है. खुद सीएम योगी तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. उन्होंने दो दिन पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.