असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) तमिलनाडु में भी चुनाव लड़ने की प्लानिंग में है। इसी के साथ कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी से गठजोड़ करने की चर्चा भी हो रही है। दोनों के बीच सीटों को लेकर भी बातचीत पक्की हो गई है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की ओवैसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं। बिहार चुनाव में पांच सीटों पर जीत से अभिभूत असदुद्दीन ओवैसी अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रहे हैं। खबर है कि तमिलनाडु में भी ओवैसी चुनाव लड़ने की प्लानिंग बना रहे हैं।
बिहार (Bihar) में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) से हाथ मिला सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि AIMIM और MNM मिलकर 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवैसी ने सोमवार को तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections) को लेकर राज्य के पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। पार्टी के त्रिची और चेन्नै में जनवरी में मीटिंग करने की संभावना है। दूसरी ओर कमल हासन ने सोमवार को घोषणा की कि वह आने वाले चुनाव में जरूर मैदान में उतरेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा बाद में करेंगे।
असदुद्दीन ओवैसी इससे पहले कमल हासन के बयान का भी समर्थन कर चुके हैं जिसमें हासन ने नाथूराम गोडसे के लिए कहा था कि राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले को आतंकी कहना चाहिए। पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘ओवैसी सभी मुस्लिम दलों को साथ में लाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। AIMIM कमल हासन की पार्टी, नाम तमिलर और दूसरे छोटे दलों के साथ भी गठबंधन कर सकती है।’
तमिलनाडु के वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपत्तूर, कृष्णागिरि, रमननाथपुरम, पुडुकोट्टई, त्रिची, मदुरै और तिरुनेलवेली में मुस्लिम बहुल इलाके हैं। माना जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी इन्हीं सीटों में चुनाव लड़ सकती है।