गड्ढों को लेकर ठाणेकर है परेशान शहर के सभी सड़कों पर पड़े गड्ढे ठाणे मनपा और एमएसआरडीसी की खुल रही है पोल
ठाणे- शहर के अधिवकंश सड़कों और उड़ान पुलों पर पड़े गड्ढों ने ठाणे मनपा और एमएसआरडीसी की बरसात के दौरान तैयारियों की पोल खोल दी थी. गड्ढों के चलते वाहनधारकों की परेशानी बढ़ गयी है और रास्तों पर जाम की स्थिति बनने लगी है. शहर की सड़कों पर वर्तमान में कितने गड्ढे हैं इसका आकड़ा न तो मनपा के संबंधित विभाग के पास उपलब्ध नहीं है.
कोरोना के चलते विगत मार्च माह से ही मनपा की यंत्रणा रोग के फैलाव को काबू करने में जुटी है और उसमे ही व्यस्त है. ऐसे में सड़कों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है. पिछले दिनों हुई मूसलाधार वर्षा ने शहर की सड़कों की हालत इस तरह खराब कर दी कि कंक्रीट के रास्तों सहित अन्य रास्तो पर गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं. इसके अलावा शहर में एमएमआरडीए की तरफ से मेट्रो का काम किया जा रहा है. जिसके चलते भी कई स्थानों पर सड़क पर गड्ढे बन आये है.
इन सड़कों पर पड़े है बड़े-बड़े गड्ढे
शहर के सड़कों पर नजर डाले तो कामगार अस्पताल रोड, माजीवाड़ा, कापुरबावडी, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, ठाणे नाशिक हाईवे, ठाणे घोड़बंदर रोड, मुंब्रा-कलवा-दिवा की सड़के, मुंब्रा बायपास, शहर के कैडबरी, तीन हात नाका, नितिन कंपनी तथा कलवा रेती बंदर पर बने उड़ान पूल सभी जगह गड्ढे हो आगये हैं. मुंब्रा बायपास पर तो सड़क के भीतर लगे लोहे की छड़ दिखने लगी है. इन गड्ढों को भरने पर मनपा हर वर्ष कई लाखों का खर्च करती है. मिले आकड़े के अनुसार इस वर्ष इन गड्ढों पर तक़रीबन तीन करोड़ 50 लाख खर्च के लिए रखा गया है. मनपा कि तरफ से विगत माह किये गए सर्वे के मुताबिक सड़कों पर 483 गड्ढे थे. मनपा के संबंधित विभाग ने बताया है कि सड़कों की मरम्मत हेतु एमएसआरडीसी से इस साल वर्षा के दौरान दो बार पत्र व्यवहार किया गया है लेकिन उनकी तरफ से कोई काम अभी नहीं किया गया है. मनपा के नगर अभियंता रविंद्र खड़ताले ने दो करोड़ 15 लाख की निविदा मंजूर किये जाने और गड्ढों को भरने का काम शुरू किये जाने की बात कही है.
कांग्रेस ने गड्ढों को लेकर करेगी आंदोलन
ठाणे कांग्रेस ने शहर पर पड़े गड्ढों को लेकर अब मुखर हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य राजेश जाधव ने जहाँ इन गड्ढों को तत्काल भरने के लिए मनपा आयुक्त विपिन शर्मा को पत्र लिखा है. तो वहीँ ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने शहर के गड्ढों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि मनपा प्रशासन पूरी तरह से असफल है और ठाणे करों की परेशानियों का कोई लेना प्रशासन को नहीं है. इसलिए अब प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ठाणे कांग्रेस सभी 12 ब्लॉकों में गड्ढा भरों आंदोलन की शुरुवात राजीव गांधी की जयंती से करने जा रही है. वहीँ समाजसेवी प्रभुनारायण सिंह ने शहर के माजीवाड़ा, कापुर बावड़ी सहित घोड़बंदर रोड के अन्य सड़कों पर पड़े गड्ढों को तत्काल भरने की मांग की है.
गड्ढों के कारण मनपा की हो रही बदनामी – महापौर
शहर के विभिन्न सड़कों पर पड़े गड्ढों को लेकर महापौर नरेश म्हस्के ने भी नाराजगी जताई है. महापौर ने मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सड़कों पर पड़े गड्ढों को लेकर अनायास ही मनपा प्रशासन की बदनामी हो रही है. महापौर ने पत्र में लिखा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के मनपा प्रशासन अच्छा कार्य कर रही है. लेकिन गड्ढों को लेकर अब प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है. आम ठाणे करों को गड्ढों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसके लिए संबधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है. इसलिए अनायास ही प्रशासन की बदनामी कराने का काम संबधित विभाग के अधिकारी करते नजर आ रहे है. इसलिए ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही महापौर ने भगवान् गणेश के आगमन के पूर्व शहर के गड्ढों को भरने का भी निर्देश दिया है.
I’ve been browsing online greater than three hours lately,
yet I never discovered any attention-grabbing article like yours.
It’s beautiful price enough for me. In my view, if all webmasters and bloggers made just right content as you probably
did, the web will probably be much more helpful than ever before.
I wanted to thank you for this great read!! I absolutely loved every bit
of it. I have you saved as a favorite to check out new things you I couldn’t refrain from commenting.
Very well written! http://www.cspan.net/
Have a look at my blog post; Jack