कोरोना (Corona)से ठीक हुए मरीजों को अब एक नई जानलेवा बीमारी का शिकार हो रहे है. अगर आपकी नाक बंद हो रही है या पपड़ी जम रही है तो उसे नजरअंदाज ना करें. फौरन बायोप्सी (Biopsy) कराएं ताकि कंफर्म हो सके कि ये बीमारी म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) है या नहीं.
देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) के एक प्राइवेट अस्पताल में इन दिनों कोरोना से ठीक हुए मरीजों की भीड़ लगी है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को मात देकर ठीक हो चुके लोग अब एक नई बीमारी से जूझ रहे हैं. बीमारी भी छोटी मोटी नहीं, लगभग जानलेवा (Fatal) है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 15 दिनों से करीब 10 ऐसे मरीज आ चुके हैं जो अब शायद जिंदगी भर दूसरों के भरोसे जिंदगी बिताने को मजबूर होंगे.